(Mahendragarh News) नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ के गांव खायरा के प्रगतिशील किसान योगेंद्र ने नवीनतम तकनीक अपनाकर बटन मशरूम की खेती के क्षेत्र में अपनी सफलता की कहानी लिखी है।
अपने दृढ़ संकल्प से उन्होंने 2022 में मशरूम की खेती शुरू की और अब तक उन्होंने अपने उद्यम से गांव के कई परिवारों को रोजगार दिया है।
नवीनतम तकनीक अपनाकर बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम तथा रिशी मशरूम से बढ़ी आय
छोटे स्तर से शुरुआत करके धीरे-धीरे बड़े स्तर पर पहुंचते हुए आज योगेंद्र ने एक सफल मशरूम किसान के रूप में अपनी पहचान बनाई है और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा मशरूम फार्म भी बनाया है। बागवानी विभाग से संपर्क करके अधिकारियों के सुझाव पर उन्होंने यह उद्यम शुरू किया और उसके बाद धीरे-धीरे इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में हरियाणा कृषि विद्यालय हिसार की ओर से किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योगेंद्र को सम्मानित किया।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि किसान योगेंद्र पहले पारंपरिक खेती करते थे। उसके बाद कुछ क्षेत्र में सब्जी की कास्त बिना तकनीक के शुरू की जिससे आय कम होती थी। इसके बाद उन्होंने बागवानी विभाग में संपर्क कर विभिन्न संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद उनका धीरे-धीरे बागवानी फसलों की ओर रुझान बढ़ा वह नवीनतम तकनीक अपनाकर बटन मशरूम की खेती करना शुरू किया। धीरे-धीरे आय बढ़ने की वजह से उसका रुझान बटन मशरूम की खेती में और बढ़ गया।
उन्होंने मशरूम की खेती करने के लिए उच्च तकनीक अपनाकर मशरूम प्रोजेक्ट भी बागवानी विभाग से अनुदान पर लगाया। वर्तमान में उन्होंने बटन मशरूम के साथ-साथ ओयस्टर मशरूम तथा रिशी मशरूम भी लगा रखी है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि मशरूम की खेती से संबंधित अनुदान के लिए विभाग की वेबसाइट एचओआरटी डॉट जीओवी डॉट इन पर स्कीम का चुनाव कर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सभी विभागीय स्कीमों का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई