भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा का नाम ही कांवड़ है: प्रो. रामबिलास

0
247
Kanwar is the Name of Reverence for Lord Shankar
Kanwar is the Name of Reverence for Lord Shankar

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
सावन का महीना भगवान भोले के प्रति आस्था और श्रद्धा का महीना है। भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा का नाम ही कांवड़ है। हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री से कांवड़ लाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाना बड़ा पुण्य है। इस प्रकार के धार्मिक कार्य जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

पंडित उमराव लाल का परिवार 35 वर्षों से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर रहा है। इस प्रकार के धार्मिक कार्य जीवन को नई गति प्रदान करते हैं। उक्त विचार श्री श्याम सेवा मंडल जाटवास की ओर से नारनौल-दादरी रोड पर जाटवास मोड स्थित हनुमान मंदिर में कांवड़ियों के सेवा शिविर के शुभारंभ अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने व्यक्त किए।

इस अवसर पर नगर पालिका महेंद्रगढ़ के चेयरमैन रमेश सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा भी मौजूद रहे। श्री श्याम सेवा मंडल जाटवास के संस्थापक एवं प्रधान रमेश शर्मा जाटवास ने कहा कि हम कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की सेवा करते हैं । इन सब भक्तों में हम प्रभु का रूप देखते हैं।

कई सालों से लग रहा है शिविर

हम निरंतर नर सेवा नारायण सेवा का उद्देश्य लेकर इन कैंपों का आयोजन कर रहे हैं। गांव समाज और इलाका इन कैंपों के आयोजन में अपना पूरा सहयोग देता है। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स महेंद्रगढ़ के जिला सचिव मनोज गौतम ने रमेश शर्मा जाटवास और पंडित उमराव लाल शर्मा के परिवार द्वारा किए जा रहे नर सेवा नारायण सेवा के कार्यों की प्रशंसा की । उन्होंने कहा की इतने वर्षों से लगातार सेवा शिविरों का आयोजन करना बहुत बड़ा कार्य है।

साल में दो बार लगते हैं कैंप

पंडित उमराव लाल शर्मा परिवार साल में लगभग दो बार कैंपों का आयोजन करता है। श्याम के भक्तों का फागुन में एवं सावन के महीने में कांवड़ियों के सेवा शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रो. रामबिलास शर्मा ने भगवान शकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि दी। रमेश शर्मा जाटवास ने सभी का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। प्रो. रामबिलास शर्मा, चेयरमैन रमेश सैनी एवं अमित मिश्रा को श्री श्याम सेवा मंडल जाटवास की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।

ये लोग भारी संख्या में रहे मौजूद

इस अवसर पर समाज सेवी नरेश शर्मा जाटवास , मनोज गौतम जिला सचिव हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, संदीप शर्मा, हितेश शर्मा, मदन लाल, बाबूलाल शर्मा, गोपाल एडवोकेट, विकास शर्मा मास्टर, सुनील हलवाई, मदन सिंह, दिनेश चंद्र वैद्य प्रधान ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ एवं समस्त कार्यकारिणी, राजकुमार शर्मा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कर्मचारी नेता, विजय जांगड़ा और काफी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.