(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी आज जिला में एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक किया जा सकता है। जिले में अब तक दो नामांकन भरे गए हैं। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन आज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चन्द ने अपना नामांकन भरा। नामांकन के साथ ही उसे फार्म एबी जमा करवाने के लिए नोटिस दिया गया है। अगर वह फार्म एबी यानी पार्टी की ओर से दी जाने वाली टिकट नहीं दे पाता है तो तो इसे रद्द माना जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News :  सतनाली क्षेत्र में जिला पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च