Mahendragarh News :महेंद्रगढ़ के गांव खातिवास में आयोजित कराया कबड्डी मैच, नशे के विरुद्ध किया जागरूक

0
87
Kabaddi match organized in Khatiwas village of Mahendragarh, awareness raised against drugs
कबड्डी मैच के दौरान ग्रामीणों को नशे के विरूद्ध जागरूक करती पुलिस।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के अंतर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कल बुधवार की शाम को महेंद्रगढ़ के गांव खातिवास के खेल मैदान में जिला पुलिस की तरफ से कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा जिले में हरियाणा उदय मुहिम के तहत नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है।

जिसके तहत गांवों में पुलिस की तरफ से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इस दौरान थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम, गांव के मौजीज व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद रहे।थाना प्रबंधक ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। नशे के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही अपराध का कारण भी बनता है।

उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई नशीले पदार्थ का धंधा कर रहा है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। गांव के सरपंच ने भी युवाओं को जागरूक किया और नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।इसके बाद गांव के युवाओं के बीच कबड्डी मैच का आरंभ किया गया। खेल के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। युवाओं को बताया कि अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़–चढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।

उन्होंने बताया इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन का प्रशासन के प्रति तालमेल बना रहे। संप्रदायिक सद्भावना का उद्गम हो ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों में प्रेम भाव बना रहे। उन्होंने कहा खेल के माध्यम से युवाओं को खेल की तरफ जागरूक करना है और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना है। ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें।