Mahendragarh News : 20 जुलाई को नारनौल में जजपा का होगा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

0
178
JJP's district level workers' conference will be held in Narnaul on 20th July.
डॉ.अजय सिंह चौटाला।

(Mahendragarh New) नारनौल। आगामी 20 जुलाई को दोपहर बाद तीन बजे तालाब बहादुर सिंह स्थित सीताराम की धर्मशाला में जननायक जनता पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्त्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी भाग लेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जजपा नेता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए जागृत करने आएंगे। उन्होंने बताया कि जजपा लोकसभा चुनावों के उपरांत प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। इन सम्मेलनों का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट करने तथा आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं जोर-शोर से भाग लेंगे।