Mahendragarh News : मकान से लाखों के जेवरात सहित हजारों की नगदी चोरी

0
6
Jewellery worth lakhs and cash worth thousands stolen from the house
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।
  • कुंआ पूजन समारोह में गया हुआ था पूरा परिवार
  • बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। जिले के खेड़ी तलवाना गांव में रात के समय चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर 20 तोला सोना, 3 किलो चांदी के जेवरात, एक स्मार्टफोन सहित 65 हजार रूपए की नगदी चोरी कर लिया।परिवार के सदस्य कुंआ पूजन समारोह में गए हुए थे।

खेड़ी तलवाना गांव निवासी सूबेह सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 18 अक्टूबर को अपने बच्चों के साथ मकान का ताला बंद करके गुरुग्राम अपने भाई के पोते के कुंआ पूजन कार्यक्रम में गया हुआ था।

उसी दिन रात लगभग ढाई बजे वापस अपने गांव खेड़ी तलवाना घर पर आया था। वह गाड़ी से उतरकर जैसे ही मेन गेट का ताला खोलने के लिए आया, तब उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह मकान के अंदर गया तब उसने देखा कमरों के ताले टूटे हुए थे। कपड़े बिखरे हुए थे।

बक्सों व अलमारियों के ताले भी टूटे हुए मिले। जब अपना सामान चेक किया तो सोने-चांदी के जेवरात जिसमें 4 अंगूठी, 2 चैन, 2 जोडी झुमकी, 2 नथ, 3 टीके, 4 जोडी कानों के बाले, 3 लेडीज अंगूठी, सोना के जेवरात टोटल 20 तोला के नहीं मिला।

इसके साथ ही 2 बड़ी हसली चांदी की , 6 जोडी पाजेब चांदी, 3 तागड़ी चांदी की, सटका, हाथ के फूल, 4 जोड़ी चुटकी चांदी की, 4 अंगूठी चांदी की, चैन चांदी की। टोटल 3 किलो चांदी के जेवरात, 1 स्मार्टफोन व 65 हजार रुपए नगद चोरी हो गए। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हमारा सामान व नगदी बरामद करवाई जाए।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक