(Mahendragarh News) नारनौल। दुनिया के बड़े विकास संगठनों में से एक जापान की जाइका (जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी) किसानों को उनके उत्पाद के लिए वैश्विक बाजार देगी। इस संबंध में एजेंसी ने हरियाणा सरकार के साथ एमओयू भी किया है। जाइका के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने आज जिला महेंद्रगढ़ में फील्ड विजिट किया तथा किसानों के साथ बातचीत की।
सबसे पहले इस प्रतिनिधिमंडल ने बागवानी कार्यालय का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने जाइका प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि जाइका प्रोजेक्ट आने के बाद किसानों को उनके उत्पादों के अधिक दाम मिल पाएंगे तथा किसानों की आमदनी बढ़ाने का कार्य जाइका प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जाएगा।
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने महेंद्रगढ़ जिला में की फील्ड विजिट
उन्होंने बताया कि इसके तहत बागवानी किसानों द्वारा उनके उत्पाद मार्केट में बेचना सरल हो जाएगा। जाइका प्रतिनिधि मण्डल डिप्टी चीफ एडवाइजर ताकेसी इकेडा, ट्रेनर ताकहिरो ताकागाकी, नेशनल कंसलटेंट डॉ. उमेश बाबू ने बागवानी किसानों से यहां उगाई जाने वाली सब्जियां तथा फलों के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल ने जिले के गांव ढाणी बाठोठा में फील्ड विजिट भी किया तथा गांव के प्रगतिशील किसान रविदत्त, संजय, रोहतास तथा योगेश खानपुर से संवाद कर किसानों को आमदनी बढ़ाने के तरीके बताए। प्रतिनिधि मण्डल ने किसानों को ग्रेडिंग-पैकिंग करके अपने उत्पाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेचने व किसानों से छोटे-छोटे समूह बनाकर अपने उत्पादन बाहर भेजने के लिए जागरूक किया।
संवाद के दौरान किसानों ने बताया कि उन्हे बाजार में अपने उत्पादन बेचने के लिए पैसों की समस्या आती है। इसके कारण उनकी फसल में आई लागत भी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में अगर आस पास में कोई प्रोसेसिंग यूनिट लग जाए तो किसान अपनी सब्जिया वहां पहुंचा कर दूसरे उत्पाद तैयार कर सकते हैं।
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि जाइका प्रोजेक्ट हरियाणा में जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके शुरू होने से किसान अपने उत्पाद बाजार में भी आसानी से बेच कर आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार का जापान की जाइका (जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी) के साथ एमओयू हुआ है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित