महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव सिसोठ में स्थित माता भूरा भवानी मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जागरण की शुरुवात में मनोज कुमार एंड पार्टी जांजडियावास ने कृष्ण सुदामा और राधा रानी के भजनो द्वारा कार्यक्रम को रंगारंग और भगतीमय बना दिया।
श्रीकृष्ण जी की महिमा का गुणगान
रात्रि 12 बजे केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया
इस अवसर पर मुख्यातिथि अमित यादव पालड़ी ने मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए अपने निजी कोष से 21000 रुपए की राशी मंदिर कमेटी को दान में दी और मां भूरा भवानी बालीबाल की टीम को बालीबाल खेल का (किट) पूरा सामान देने की घोषणा की। रात्रि ठीक 12 बजे केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री व पंजीरी का भोग लगाकर मंदिर परिसर में उपस्थित भगतजनों को चरणामृत और पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान