माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में बड़ी धूमधाम से मनाया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

0
384
Janmashtami celebrated in Mata Bhura Bhavani temple
Janmashtami celebrated in Mata Bhura Bhavani temple
नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव सिसोठ में स्थित माता भूरा भवानी मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जागरण की शुरुवात में मनोज कुमार एंड पार्टी जांजडियावास ने कृष्ण सुदामा और राधा रानी के भजनो द्वारा कार्यक्रम को रंगारंग और भगतीमय बना दिया।

श्रीकृष्ण जी की महिमा का गुणगान

रामबीर एएसआई सिसोठ ने श्रीकृष्ण जी की महिमा का गुणगान करते हुए बहुत ही बढ़िया भजन सुनाया। मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया, सचिव सुनील कुमार कमेटी सदस्य अनिल उर्फ बंटी मास्टर, संदीप यादव, मनोहर लाल, डा. मुकेश चौहान, शिव कुमार, दिनेश और अजय कुमार ने सभी भजन कलाकारों को समर्तिचिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद के वार्ड नंबर तीन के भावी पार्षद उम्मीदवार अमित यादव मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के उप प्रधान विजय सिंह फोरमैन और कमेटी सदस्य रणधीर सिंह ने मुख्यातिथि अमित यादव पालड़ी को स्मृतिचिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।

रात्रि 12 बजे केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया

Janmashtami celebrated in Mata Bhura Bhavani temple
Janmashtami celebrated in Mata Bhura Bhavani temple

इस अवसर पर मुख्यातिथि अमित यादव पालड़ी ने मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए अपने निजी कोष से 21000 रुपए की राशी मंदिर कमेटी को दान में दी और मां भूरा भवानी बालीबाल की टीम को बालीबाल खेल का (किट) पूरा सामान देने की घोषणा की। रात्रि ठीक 12 बजे केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री व पंजीरी का भोग लगाकर मंदिर परिसर में उपस्थित भगतजनों को चरणामृत और पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित 

इस अवसर पर कमेटी सदस्य सुभाषचंद, विजय सिसोठिया, राधेश्याम, सत्यप्रकाश, विनोद,संतलाल, रामबीर एएसआई आर. पी, राजू शर्मा, आजाद, सुबेसिंह, शेरसिंह, रजनेश, मदनलाल, ललित, हवासिंह, पूर्व सरपंच केला देवी, पूर्व सरपंच तारावती, ओम, कमला, बिमला, इंद्रा आदि भगतों ने जागरण में अपनी हाजरी लगाई।