Mahendragarh News : आईटीआई दाखिले की तिथि 31 अगस्त 2024 तक बढ़ी

0
250
ITI admission date extended till 31 August 2024

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति ‘तत्काल प्रवेश'(On the Spot admission) दिनांक 31.08.2024 तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर किया जाएगा और साथ ही नए आवेदन भी दाखिला पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in कि दाखिला पोर्टल पर दिनांक 31.08.2024 तक भरे जा सकते है। इस संबंध में एमडीएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाटवास के निदेशक गोपाल शर्मा एडवोकेट ने बताया यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनो की सयुक्त मैरिट के आधार पर किया जायेगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं वह उस संस्थान में दोपहर 12:30 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाएंगे तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाईन जमा करवाने हेतु संस्थान में स्वयं उपस्थित होगें। मैरिट कार्ड दाखिला पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

तथा संस्थान वाईज रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है। सत्र उन्होंने बताया कि आईटीआई संस्थानों में 2024-25 के दाखिले के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए इस बार परिवार पहचान पत्र आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व दसवीं आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट की कॉपी होना अनिवार्य है। वेल्डर, एवं प्लंबर ट्रेड में दाखिले की योग्यता 8वीं पास है जबकि इलेक्ट्रीशियन, फिटर व अन्य सभी ट्रेडों में दाखिले की योग्यता 10वीं पास है दाखिले का कार्यक्रम जारी है। नगर के जाटवास मोड़ पर चामधेड़ा रोड़ स्थित एमडीएस आईटीआई में भी कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 4 ट्रेडों में 164 सीटों पर दाखिले होंगे। आईटीआई में चार ट्रेड है। संस्थान के निदेशक गोपाल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्रीशियन की 80, पलंबर की 24, वेल्डर की 40 एवं फिटर ट्रेड की 20 सीटों पर दाखिले सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार तथा तय शेड्यूल के तहत होंगे 2024-25 के दाखिले की विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्ते यथावत लागू रहेगीं।