नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। औद्योगिकीकरण के कारण प्रदूषित होते वातावरण ने मानव जीवन शैली को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसीलिए आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

हुड्डा पार्क में शुरू किया पौधारोपण

पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए यह जरूरी है कि आज हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें। उक्त विचार महेंद्रगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी ने चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में पौधारोपण का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका पार्क के आसपास में खाली जगह में पेड़ लगाने का उद्देश्य लेकर चली है जो एक सार्थक पहल है। पालिका सेक्रेटरी नवीन कुमार एवं जेई सागर मलिक ने बताया कि चेयरमैन रमेश सैनी व नगरपालिका महेंद्रगढ़ बहुत बड़ा पुण्य का कार्य कर रहे है। इस कार्य से आमजन भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित होगा। चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि नगरपालिका का हर कर्मचारी पांच पौधे लगाएगा और उनका संरक्षण करेगा।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

हम संपूर्ण शहर में खाली पड़ी हुई जमीन और हुड्डा पार्क के आसपास की जमीन पर पौधारोपण कर रहे हैं और आमजन से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स महेन्द्रगढ़ के जिला सचिव मनोज गौतम, नगरपालिका सैक्रेटरी नवीन कुमार, जेई सागर मलिक, अकाऊंटेंट अनिल कुमार, खिल्लूराम, चेतन राव, सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटौदा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी और नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।