(Mahendragarh News) नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले में सिंचाई विभाग द्वारा लगातार विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी दी जा रही है।नांगल चौधरी के विधायक एवं सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें विशेष रूप से शहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का जीर्णोद्धार शामिल है।
25 करोड़ रुपए की लागत से इस नहर को पक्का करने के साथ ही इसकी क्षमता बढ़ायी जाएगी तथा दोस्तपुर माइनर, बीगोपुर माइनर एवं कमानियां माइनर की क्षमता बढ़ाकर उसको पक्का किया जाएगा। इस नहर की क्षमता बढ़ने के उपरांत दोस्तपुर, भेडंटी एवं दोखेरा तक पानी की मात्रा बढ़ेगी तथा कृष्णावती नदी में दोस्तपुर बॉर्डर पर अधिक पानी डाला जाएगा एवं इन गांवों के जोहड़ भी भरे जा सकेंगे।
इसके अतिरिक्त ऊंचाई पर स्थित नांगल दर्गु, गंगुताना, बखरीजा और मुसनोता गांवों के जोहड़ भी शहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से प्रैसर पाइप द्वारा जोड़े जाएंगे ताकि इन गांवों में रिचार्जिंग के साथ-साथ पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। यह जोहड़ 14 करोड़ रुपए की लागत से जोड़े जाएंगे।
इसी कड़ी में दौंगड़ा अहीर में दो करोड़ रुपए की लागत से एक नया जोहड़ बनाकर उसे मुख्य नहर से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त लगभग 10 करोड़ रुपए लागत से दौंगड़ा अहीर गांव में एक सूक्ष्म सिंचाई योजना मंजूर की गई है । इसके तहत किसान के खेत तक सरकार द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से खेत-खेत में पानी पहुंचाया जाएगा तथा हर 4 एकड़ पर एक आउटलेट दिया जाएगा जिस पर किसान अपना फव्वारा लगाकर सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से लघु फव्वारा प्रणाली से खेतों में पानी दे सकेंगे।
इस परियोजना के तहत दौंगड़ा अहीर गांव की 815 एकड़ जमीन को सिंचित किया जा सकेगा। सिंचाई मंत्री ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले के प्रत्येक क्षेत्र में किसी न किसी तरीके से पानी पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है तथा रिचार्जिंग के माध्यम से इस जिले को पुनः उच्च उत्पादकता वाला जिला बनाया जाएगा।