- आज से 3 दिन आईटीआई मैदान से गूंजेंगे गीता के संदेश
- डीसी डॉ. विवेक भारती करेंगे शुभारंभ
- विधायक ओम प्रकाश यादव 10 दिसंबर को होंगे मुख्य अतिथि
- 11 को सांस्कृतिक संध्या व पुरस्कार वितरण में विधायक कंवर सिंह यादव करेंगे मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत
(Mahendragah News) नारनौल। आईटीआई नारनौल का मैदान सजकर तैयार है। अब सोमवार से गीता के मंत्रौच्चारण के साथ तीन दिन तक शहर में गीता के संदेश गूंजेंगे। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के उपलक्ष में 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस जिला स्तरीय समारोह का का उपायुक्त डॉ. विवेक भारती 9 दिसंबर को सुबह 10:15 बजे शुभारंभ करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा इस समारोह के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं
अब तीन दिन तक आईटीआई मैदान हस्तकला, रंगोली और सांस्कृतिक रंगों में रंग नजर आएगा। आईटीआई मैदान चारों तरफ हस्तकला प्रदर्शनी व गीता के संदेश से सजा हुआ नजर आएगा। तीनों दिन विभिन्न विभाग अपनी स्टॉल लगाकर सरकार की सेवाएं व योजनाओं का लाभ भी देंगे। 10 दिसंबर को नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव गीता महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव 11 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
विभिन्न विभागों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा स्वयं सहायता समूह अपनी प्रदर्शनी लगायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 38 स्टॉल तैयार किए गए हैं। आईटीआई मैदान में लगभग 60 बाई 30 का मंच सजाया गया है। आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए आईटीआई के मुख्य द्वार पर कार्यक्रम की सूचना से संबंधित द्वार तैयार किया गया है। नगर परिषद के कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से आईटीआई मैदान व आसपास साफ सफाई में जुटे हैं।
यह रहेगा समारोह का शेड्यूल
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ 9 दिसंबर को आईटीआई से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार 9 दिसम्बर-2024
श्रीमद्भागवत गीता पूजन एवं हवन 9:30 बजे, प्रदर्शनी एवं सेमिनार का शुभारंभ 10:15 बजे तथा 11:15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार 10 दिसम्बर-2024 प्रदर्शनी व सेमिनार 10:15 बजे व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन 11:15 बजे किया जाएगा। बुधवार 11 दिसम्बर-2024 को प्रदर्शनी शोभा यात्रा (स्थान-चामुंडा देवी मन्दिर से शुभारंभ) 11:00 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम 4:15 बजे तथा दीपोत्सव 6:00 बजे किया जाएगा।
Palwal News : जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आज हवन के साथ होगा शुभारंभ