(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव पाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘भविष्य के लिए बालिकाओं का दृष्टिकोण‘ पर केंद्रित एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
आयोजन की शुरुआत में कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अनीता कुमारी ने स्कूल की बालिकाओं को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के महत्त्व से अवगत कराया। तत्पश्चात डॉ. अनीता ने बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक सुधार तथा पोषण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आई.सी. शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्री विरेंद्र सिंह, स्टॉफ सदस्यों व कर्मचारियों का आयोजन में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग की सुश्री रेणु ने ‘भविष्य की दिशाः स्कूली बच्चों के लिए करियर के अवसर‘ विषय पर व्यायान दिया। डॉ. अनीता कुमारी ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, समकुलपति प्रो. सुषमा यादव, कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रेणु यादव तथा आयोजन टीम के सदस्यों और स्कूल प्राधिकारियों को भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…