(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में ‘एडवांसमेंट्स इन मेटिरियल साइंस फोर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एआईएमएस) 2025‘ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत 13 फरवरी से होने जा रही है। अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन और नाभिकीय विज्ञान अनुसंधान बोर्ड के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में 200 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन शोधकर्ताओं को नवीन अनुसंधान, चुनौतियों एवं सहयोग के अवसरों पर विचार-विमर्श करने का मंच प्रदान करेगा।

उद्घाटन सत्र में आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा होंगे मुख्य अतिथि

भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सुनीता श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार के निर्देशन में आयोजित इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. (डॉ.) राजीव आहूजा मुख्य अतिथि के रूप में तथा एनआईटी हमीरपुर के प्रो. रवि कुमार और दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. अमिता चंद्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

दो दिवसीय इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अंकुश विज, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. जसवंत कुमार, डॉ. रामोवतार, डॉ. मीनू ठाकुर, डॉ. गौरव योगेश, प्रो. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अंशु, डॉ. चांदनी, डॉ. श्रीराम पांडेय, डॉ. सविता बुधवार, डॉ. विकास सिवाच, डॉ. जतिंद्र, डॉ. रमनदीप कुमार, डॉ. यशवीर कलकल, डॉ. रजनी बंसल, डॉ. प्रिया रानी, डॉ. स्वाति, डॉ. प्रदीप, डॉ. संगीता और डॉ. सुमन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान