(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में मैथ्य वीक का आयोजन किया गया। सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि विद्यालय में प्रायोगिक शिक्षण विधि के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत विद्यालय में मैथ्स वीक का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चें ने पोस्टर मेकिंग, सीमा मापन कार्य, वैदिक गणित ज्ञान, गणित रिले रेस, चतुर्भुज खोज, मॉडल निर्माण, क्विज कॉम्पिटीशन सहित अनेक ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लिया।

क्विज कॉम्पिटीशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया गया जिसमें विद्यालय के चारों सदन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायिका के रूप में विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर मोनिका सिरोही मनोनीत की गईं। प्रतियोगिता परिणाम में नीलगिरि सदन विजेता एवं शिवालिक सदन उपविजेता घोषित हुआ। कार्यक्रम की विशेष अतिथि रश्मि त्यागी ने बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीनियर को-ऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम के संयोजक विनोद शर्मा, निखिल आनंद, वर्षा सतवानी, सुमनलता, रवि कुमार, दीपक यादव को कार्यक्रम के श्रेष्ठ संयोजन के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता