Mahendragarh News : हकेवि में अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित

0
3
Inter-departmental moot court competition organized in hakevi
हकेवि में अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के साथ।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विधि विभाग द्वारा चार दिवसीय अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में पंद्रह टीमों ने हिस्सा लिया। कानूनी बहस में प्रतिभागियों ने असाधारण वकालत कौशल का प्रदर्शन किया। न्यायाधीशों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा प्रतिभागियों का उनकी वकालत और कानूनी तर्को के आधार पर मूल्यांकन किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक कानूनी प्रशिक्षण और टीम-आधारित शिक्षा का अवसर प्रदान किया। कुलपति ने कहा कि इससे भविष्य के कानूनी पेशेवरों के लिए आवश्यक कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें कानूनी क्षेत्र में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों को इंट्रा-डिपार्टमेंटल मूट कोर्ट प्रतियोगिता जैसे मंच प्रदान करने पर गर्व है। ऐसे आयोजन उन्हें अपने वकालत कौशल और कानूनी ज्ञान को सुधारने में सक्षम बनाता है। यह आयोजन प्रतिभाशाली कानूनी पेशेवरों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चार दिवसीय इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता अभिषेक, निर्मल और सयाक की टीम ने प्रथम, मधुकर, चिराग और शिवम की टीम ने द्वितीय तथा नीरज, नकुल और आनंद की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी क्रम में व्यक्तिगत श्रेणी में सयाक को सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता, शाहना को सर्वश्रेष्ठ म्यूटर तथा अनुराग रंजन, शाहरुख और खुशी को सर्वश्रेष्ठ म्यूट मेमोरियल का पुरस्कार दिया गया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. प्रिया यादव ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. समीक्षा ने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। कार्यक्रम के अंत में आयोजन की सह संयोजक डॉ. अंजू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री राकेश मीना, डॉ. ज्योत्सना, श्री अभिषेक, श्री प्रवीण मौर्य, सुश्री संगीता एवं सुश्री विकास भी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : ओपी सिंह की परिकल्पना, अनिल कौशिक के निर्देशन का जादू सर चढ़ कर बोला