मुख्य सचिव के निर्देश पर डीसी ने किया सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण

0
294
Inspection of CCTV cameras by DC
Inspection of CCTV cameras by DC

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : गत दिवस हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के निर्देश पर उपायुक्त डा. जेके आभीर ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से भी अपने-अपने संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें : पत्रकारों के लिए विश्वसनीयता और निष्पक्षता सबसे बड़ी चुनौती : रामसिंह बराड़

Inspection of CCTV cameras by DC
Inspection of CCTV cameras by DC

डीसी का सभी अधिकारियों को निर्देश, अपने कार्यालयों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

डीसी ने आज लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। इसी प्रकार उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेन बाजार शहर के मुख्य चौक व मुख्य इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। वहीं एएसपी कार्यालय में लगे कैमरे की एलईडी का भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने पहले से लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी लगवाए जाएं सीसीटीवी कैमरे

डीसी ने कहा कि सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कार्यालयों के मुख्य द्वार तथा जरूरी स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। उन्होंने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से भी आह्वान किया है कि वे अपने यहां सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। कई बार अपराध होने की सूरत में जांच के दौरान यह फुटेज काफी महत्वपूर्ण होती हैं। सीसीटीवी कैमरे नाइट विजन श्रेणी के लगवाएं।

अपराध होने की सूरत में सीसीटीवी फुटेज जांच का अहम हिस्सा

इस मौके पर एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि शहर में अपराध पर नजर रखने के लिए मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अपराध होने की सूरत में यह सीसीटीवी फुटेज जांच का अहम हिस्सा होती हैं। इनके साथ एएसपी सिद्धांत जैन भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा तंबाकू सेवन के विरुध ली गई शपथ

SHARE