Mahendragarh News : बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज पटीकरा में प्रेरण व संक्रमणकालीन पाठ्यक्रम का शुभारंभ

0
105
बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज पटीकरा में प्रेरण व संक्रमणकालीन पाठ्यक्रम का शुभारंभ
बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज पटीकरा में प्रेरण व संक्रमणकालीन पाठ्यक्रम का शुभारंभ

(Mahendragarh News) नारनौल। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) नई दिल्ली के मानकों के अनुसार एवं महानिदेशक आयुष हरियाणा के दिशानिर्देश अनुसार आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज पटीकरा में नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर प्रेरण कार्यक्रम और संक्रमणकालीन पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुष निदेशक डॉ. संगीता नेहरा व पंचायत समिति वाइस चेयरमैन प्रवीण भी मौजूद थे।

विधायक ओमप्रकाश यादव ने कॉलेज में आवास संबंधी सुविधाओं एवं खेल संबंधी सभी सुविधाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया

आयुष निदेशक डॉ. संगीता नेहरा ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के प्रयोजन एवं विषय के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान देश का प्रकृति परिक्षण की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेकर सहयोग करने की अपील की।
> प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास गुज्जरवार ने कॉलेज के उत्थान संबंधी पिछले वर्षों में की गई गतिविधियों एवं वर्तमान में चल रहे अथक प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर बीएएमएस प्रथम सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले नवआगंतुक विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाकर चरक शपथ दिलवाई एवं उनके उज्ज्व्ल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने अपने अध्ययनकाल में संयमी, सात्विक एवं अनुशासित जीवन के साथ रोगी के उपचार करने की शपथ ली।

इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज कौशिक, डॉ. गंगा विष्णु, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. रितेश, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विमल प्रकाश, डॉ. जितेन्द्र सुहाग, डॉ. कुलभूषण, डॉ. ऋतू, डॉ. डिंपल, डॉ. मुनेश यादव के अलावा बीएएमएस के विद्यार्थी एवं अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित