अपनी अनेकता में एकता वाली छवि के लिए विश्व में जाना जाता है भारत : मेयर कर्ट पेलोप्सो

0
396
Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso
Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso
  • हिन्दुस्तानियों ने अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट के एक शहर में धूमधाम से मनाया दीपावली मेला
  • महेंद्रगढ़ निवासी एनआरआई पति-पत्नी व बच्चों ने भी लिया भाग

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

 

इंसान चाहे कहीं भी रहे लेकिन अपनी मातृभूमि से मिली सभ्यता और संस्कारों को कभी नहीं भूलता। इसी का उदाहरण है कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से अमेरिका के नयूजर्सी स्टेट के शहर में रह रहे महेंद्रगढ़ निवासी एनआएआई इंजीनियर वरूण वशिष्ठ ने वहां पर फेयर लॉन भारतीय समुदाय के साथ मिलकर दीपावली मेले का आयोजन किया।
महेंद्रगढ़ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धिप्रकाश वशिष्ठ के बड़े सुपुत्र वरुण वशिष्ठ ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने परिवार सहित वहां रह रहे हरियाणा व अन्य प्रदेशों के अपने साथियों के साथ मिलकर बीते दिन अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट में दीपावली मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम में वहां के मेयर कर्ट पेलोप्सो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

 

Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso
Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso

 

भारत के 11 राज्यों के लोगों ने भाग लिया

इस मेले में वहां रह रहे भारत के 11 राज्यों के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सभी राज्यों ने अपनी-अपनी संस्कृति से प्रेरित झाकियां निकाली। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने इस कार्यक्रम से वहां के लोगों को भारत के रीति-रिवाज, भाषाएं, प्रथाएं और परम्पराओं की झलक दिखाकर एक दूसरे से परस्पर संबंधों में महान विविधता का अद्वितीय उदाहरण पेश किया। इस दौरान उपस्थित वहां के मेयर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उस राष्ट्र के नागरिकों और उनकी संस्कृति से होती है। भारतीय संस्कृति भारत की पहचान है। भारत सदियों से अपनी संस्कृति और विरासत के लिए विश्व पटल पर जाना जाता रहा है।

 

 

Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso
Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso

 

भारतीय समाज ने समग्र वसुधा को अपना परिवार माना है

वैसुधैव कुटुम्बकम का भाव सदैव से धारण किए हुए भारतीय समाज ने समग्र वसुधा को अपना परिवार माना है। भारत अपनी अनेकता में एकता वाली छवि के लिए हमेशा विश्व में जाना जाता रहा है। वरूण वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा की झांकी में देश के लिए मैडम लाने वाले खिलाड़ियों, कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश, बच्चों ने श्री कृष्ण-अर्जुन, राम-लक्ष्मण सहित योग गुरु बाबा रामदेव के योग, अग्ररोहा धाम, रोक गार्डन पर आधारित विभिन्न मनमोहन दर्शन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में ठेठ हरियाणा की झलक प्रस्तुत करते हुए हिंदुस्तानी महिलाओं ने नन्द के बीर गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया।

 

 

Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso
Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso

वहां के लोगों ने हिंदुस्तान की संस्कृति की झलक देखी

उन्होंने बताया कि मेला अवसर पर वहां के लोगों ने हिंदुस्तान की संस्कृति की झलक देखी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वहां के मेयर ने समाज में प्रेरणा बनने के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा प्रेरित होकर वहां के सीटी स्कूल में दीपावली के पर्व पर छुट्टी की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान वरूण वशिष्ठ उनकी पत्नी मेघा, रोहतक निवासी अमित शर्मा उनकी पत्नी ऊषा, झज्झर निवासी रवी यादव उनकी पत्नी अनामिका, दिल्ली निवासी विवेक अग्रवाल, राजस्थान से अमित और सपना शर्मा, महेंद्रगढ़ के कनीना खंड निवासी आकाश वर्मा, महाराष्ट्र से राहुल और सोनाली पाटिल, उत्तर प्रदेश से आशीष कंसल सहित अनेकों महिला पुरूषों व बच्चों का विशेष सहयोग रहा।

 

Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso
Mahendragarh News/India is known in the world for its image of unity in diversity: Mayor Kurt Pelopso

 

 

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन