(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । विजय इंटरनेशनल स्कूल, महेंद्रगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक, महेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन महापुरुषों के बलिदान का परिणाम है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया।
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन विजय यादव टूमना उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्वता और देश के महापुरुषों के बलिदानों पर विचार सांझा किए।
इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। तिरंगे की आन, बान, और शान को सलामी देते हुए छात्रों ने सामूहिक गान भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने महापुरुषों के वेश में उनके प्रसिद्ध स्लोगनों का उच्चारण किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इसके साथ ही, एक तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल का पूरा परिसर केसरिया रंग में रंगा दिखाई दिया। इस विशेष अवसर पर अभिभावकों का भी अभिनंदन किया गया और उन्हें बच्चों की प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी गई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर देश की स्वतंत्रता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षक, अभिभावक और छात्रों ने इस दिन को विशेष और यादगार बनाने में पूरा योगदान दिया।