Mahendragarh News : राजकीय महिला महाविद्यालय में बड़े-धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
61
Independence Day celebrated with great pomp in Government Women's College
छात्रा दिव्या शर्मा को सम्मानित करते प्राचार्य व स्टाफ सदस्य।
  • एससी नॉन मेडिकल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्या शर्मा को किया सम्मानित

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सभी स्टाफ सदस्यों एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं छात्राओं ने 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े-धूमधाम से मनाया। इस दौरान इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय में बीएससी नॉन मेडिकल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्या शर्मा को महाविद्यालय की तरफ से समानित किया गया। इसके बाद प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने छात्राओं को देशभक्ति के गीत सुनाए। राजकीय महाविद्यालय सतनाली के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर लाबां ने आज के कार्यक्रम में मुखय अतिथि की भूमिका निभाई। अपने संबोधन में डॉ. सुधीर लांबा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने काम के प्रति ईमानदार रहना ही सच्ची देशभक्ति है। इसके बाद महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य श्रीमती कविता रानी, डॉक्टर मखन एवं श्रीमती तरुण लता ने छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया। एन.एस.एस एवं रेड क्रॉस की छात्राओं ने 10 से 15 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में मनाये जा रहे हर घर तिरंगा मुहिम के तहत तिरंगा रैली निकाली एवं आमजन को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : तीन सौ शिवलिंग बनाकर की पूजा अर्चना