Mahendragarh News : हकेंवि के हिंदी विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित

0
120
Mahendragarh News : हकेंवि के हिंदी विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित
दीक्षारंभ कार्यक्रम के पश्चात पौधारोपण करते विद्यार्थी।

Mahendragarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के हिंदी विभाग में गुरुवार को दीक्षारंभ छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीर पाल सिंह यादव ने कार्यक्रम में स्वागतीय भाषण देते हुए नवप्रवेशित विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम आयोजक डॉ. कमलेश कुमारी ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के परिवेश से संबंधित जानकारी दी। डॉ. रीना स्वामी ने नवागत विद्यार्थियों को प्रवेश, छात्रावास, रैगिंग निषेध संबंधी जानकारी, सामान्य नियम एवं विश्वविद्यालय के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। विभाग के शिक्षक डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. अरविंद सिंह तेजावत, डॉ. अमित कुमार ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए शैक्षणिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए नवप्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की पूर्व विद्यार्थी एकता ने अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए अनुभवों को अभिव्यक्त किया। इसके पश्चात नवागत विद्यार्थियों का परिचय हुआ। दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन नवप्रवेशित विद्यार्थियों से पौधारोपण और विश्वविद्यालय भ्रमण के साथ हुआ। डॉ. कामराज सिंधु ने धन्यवाद ज्ञापित करते नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ सकारात्मक दिशा में नया सीखने और क्रियान्वयन की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : यदुवंशी डिग्री कॉलेज में नव सत्र पर हुआ हवन-यज्ञ का आयोजन

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नायब तहसीलदार ने ‘समाधान शिविर’ में सुनीं लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेंवि में कोसंबी विज्ञान महोत्सव का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मात्र कुछ देर की बरसात ने खोली अम्बाला को बाढ़ मुक्त करने की पोल – चित्रा सरवारा