सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने महेंद्रगढ़ और कनीना का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
394
Mahendragarh News/In view of the security the SP visited Mahendragarh and Kanina to take stock of the arrangements.
Mahendragarh News/In view of the security the SP visited Mahendragarh and Kanina to take stock of the arrangements.

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर महेंद्रगढ़ और कनीना में ग्राउंड का संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने महेंद्रगढ़ में रेस्ट हाउस और स्कूल के ग्राउंड का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कनीना में पीकेएसडी कॉलेज के ग्राउंड का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 

 

Mahendragarh News/In view of the security the SP visited Mahendragarh and Kanina to take stock of the arrangements.
Mahendragarh News/In view of the security the SP visited Mahendragarh and Kanina to take stock of the arrangements.

 

जिले की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय

उन्होंने महेंद्रगढ़ स्कूल ग्राउंड और कनीना कॉलेज ग्राउंड में बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री तथा एक्जिट, परेड आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महेंद्रगढ़ एडिशनल एसपी सिद्धांत जैन, कनीना डीएसपी रणबीर सिंह, प्रबंधक थाना शहर महेंद्रगढ़, प्रबंधक थाना शहर कनीना, प्रबंधक थाना सदर कनीना, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एसआई युद्धबीर सिंह तथा पुलिस के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 15 अगस्त पर जिले की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो चुका है।

 

 

Mahendragarh News/In view of the security the SP visited Mahendragarh and Kanina to take stock of the arrangements.
Mahendragarh News/In view of the security the SP visited Mahendragarh and Kanina to take stock of the arrangements.

 

संबंधित थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

आज पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के मद्देनजर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर महेंद्रगढ़ और कनीना में कार्यक्रम होने वाले स्थानों पर दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्वतंत्रता दिवस को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। अराजक तत्वों पर पुलिस की अभी से नजर है। थाना पुलिस, चौकी पुलिस सभी को अपने-अपने इलाके में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में शांति व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो सख्ती से निपटा जाएगा।

 

 

 

ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा