- किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अंतर्रज्यीय, अन्तर्जिला नाकों पर सघन चेकिंग की जा रही है, पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई हुई है और बॉर्डर नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
नाकों के रजिस्टर से लोगों की आवाजाही का रिकॉर्ड चेक किया
बॉर्डर नाकों का एसपी अर्श वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज करे जाने वाले रजिस्टर को चेक किया। निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान नाकों के रजिस्टर से लोगों की आवाजाही का रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अवैध शराब की तस्करी के अलावा अवैध नकदी, अवैध हथियार को लेकर वाहनों की सघनता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर नाके की पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। पुलिस द्वारा नाकों से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग कर रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट किए जा रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके चुनाव कराने की कोशिश के तहत सीमा पर नाकाबंदी की गई है और जिले में आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े की हुई शुरुआत