- सडक़ मार्गो के गड्डे में गिरकर घायल हो रहे चालक चालक
(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली व आसपास क्षेत्र में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुई बरसात के बाद कोहरे व धुंध ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में सडक़ मार्गो पर हादसों की संभावना भी बनी रहती है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा ठंड के मौसम में धुंध व कोहरे के दौरान सावधानी बरतने वाले आदेश व एडवाइजरी जारी की जाती है लेकिन खुद प्रशासनिक विभाग सडक़ हादसों पर लगाम कसने के लिए कितने गंभीर है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
धुंध व कोहरे के कारण यहां अनेक दुपहिया वाहनचालक गिरकर घायल हो रहे
कस्बे के महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित आदर्श गौशाला के नजदीक सडक़ मार्ग के बीचों बीच बने गहरे गड्डे व क्षतिग्रस्त सडक़ हादसों को निमंत्रण दे रही है। पिछले तीन दिन से पड रही धुंध व कोहरे के कारण यहां अनेक दुपहिया वाहनचालक गिरकर घायल हो रहे है।
वीरवार सुबह भी कोहरे के प्रभाव के कारण यहां एक के बाद एक दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान सडक़ मार्ग पर अन्य वाहनों का आवागमन नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। कस्बे के लोग गौशाला मोड़ के नजदीक से सडक़ मार्ग के गड्डे भरने तथा क्षतिग्रस्त सडक़ की रिपेयर की मांग कर चुके है परंतु शायद संबंधित विभाग धुंध व कोहरे के मौसम में किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
यहीं हाल सतनाली से बाढड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग का है। यहां भ्भी सडक़ मार्ग में बने गहरे गड्डे व क्षतिग्रस्त सडक़ मार्ग किसी भी समय बडे हादसे का सबब बन सकते है। कस्बे के लोगों सहित नीरज, प्रवीन, अजयपाल, सुनील तंवर, शक्ति जवाहरनगर, फतेह सिंह, मोनू आदि ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इन गड्डो को भरा जाए तथा जहां कहीं भी सडक़ क्षतिग्रस्त है उसे रिपेयर करवाया जाए ताकि कोहरे व धुंध के मौसम में हादसा घटित होने का भय न रहे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : अंजली निशुल्क झुग्गी पाठशाला के बच्चों को बांटी पाठ्य व खाद्य सामग्री