(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। 76वे गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। रिहर्सल में एसडीएम संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। एसडीएम संजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्चपास्ट की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद धर्मवीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह और भी भव्य और अनुशासित होगा।गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बीईओ अलका, स्कूल, कॉलेज व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स