Mahendragarh News : नारनौल में गौ रक्षा दल ने पुलिस की सहायता से ऊंटों से भरी एक पिकअप को पकड़ा

0
241
In Narnaul, cow protection team caught a pickup full of camels with the help of police.
ऊंटों से भरी पकड़ी गई पीकअप गाड़ी के चालक से पूछताछ करती पुलिस।

(Mahendragarh News)महेंद्रगढ़। जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल में गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा पुलिस की सहायता से ऊंटों से भरी एक पिकअप को पकड़ा है। पिकअप में तीन ऊंटों को बुरी तरह से भरा गया था। इस बारे में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौ रक्षक दल के सदस्य मोनू पहलवान मिश्रवाड़ा ने बताया कि उन्हें पता चला कि गांव बछोद में गुवानी रोड़ पर एक पिकअप गाड़ी में ऊंटों को भरकर ले जाया जा रहा है। इससे ऊंटों को काफी पीड़ा हो रही थी। उन्होंने जाकर देखा तो पिकअप के अंदर ऊंट को बड़ी क्रुरता से भरा हुआ था। जब उन्होंने पिकअप रुकवाई तो वहां पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के अंदर चढ़कर देखा तो पिकअप के अंदर तीन ऊंटों को मुंह वा पैरों पर रस्सी से बांधकर बेरहमी से भरा हुआ था। इस बारे में एएसआई यशपाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा तथा गाड़ी चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक निवासी डोहर कला बताया। उसके साथ वाली सीट पर बैठा युवक वहां से भाग गया। जिसका नाम विनीत कुमार निवासी डोहर खुर्द है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज

जब ऊंट के कागजात के बारे में पूछा गया तो वह कागजात नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि पिकअप के मालिक अजय कुमार निवासी डोहर खुर्द ने उनको ऊंट भर कर दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।