Mahendragarh News : एलिम्को के सहयोग से रेड क्रॉस कार्यालय में निशुल्क प्रदान किए सहायक उपकरण

0
80
In collaboration with ALIMCO, free assistants were provided at the Red Cross office
मोटराईज ट्राईसाईकिल व ट्राईसाईकिल के साथ दिव्यांगजन साथ में एलिम्को की टीम।

(Mahendragarh News ) नारनौल।  उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार व जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह के मार्गदर्शन तथा एलिम्को के सहयोग से संचालित प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र की ओर से आज रेड क्रॉस कार्यालय में जिले के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकजनों की जांच के बाद उनकी सहायतार्थ एवं उनकी सुविधानुसार 36 कान की मशीन, 32 निब्रेंस, 17 कमर की बैल्ट, 11 बेंत, 5 वॉकर, 1 मोटराईज ट्राईसाईकिल, 1 ट्राईसाईकिल, 5 व्हीलचेयर एंव 9 अन्य कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किए गए।

इस अवसर पर रेडक्रॉस कार्यालय से डॉ. एसपी सिंह, एलिम्को दिल्ली से विक्रम सोलंकी ओडियोलोजिस्ट, गुलशन कुमार प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक इंजिनियर, सुभाषचंद सहायक, कुलदीप यादव एडवोकेट, संदीप शर्मा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित