महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पकड़ी अवैध शराब

0
347
Mahendragarh News/Illegal liquor caught by Mahendragarh police team
Mahendragarh News/Illegal liquor caught by Mahendragarh police team

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने सतनाली क्षेत्र से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपित के खिलाफ थाना सतनाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

देसी और अंग्रेजी शराब की 18 पेटियां और 11 बोतल बरामद हुई

जिसके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने कल कार्रवाई करते हुए थाना सतनाली के क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम सतनाली बस अड्डा पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि बलबीर वासी जड़वा की ढाणी अपने मकान में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, जो मकान की तलाशी लेने पर एक कमरे से देसी और अंग्रेजी शराब की 18 पेटियां और 11 बोतल बरामद हुई। पुलिस द्वारा अवैध शराब को जब्त कर लिया गया और थाना सतनाली में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।