श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली विशाल कलश यात्रा

0
563
Mahendragarh News/Huge Kalash Yatra taken out before Shrimad Bhagwat Katha
Mahendragarh News/Huge Kalash Yatra taken out before Shrimad Bhagwat Katha

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

 

सतगुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में आयोजित 22वां श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारम्भ मंगलवार को करेलिया बाजार स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक सप्ताह तक शाम 3 से 6 बजे तक भागवत कथा की अमृत वर्षा आचार्य कुटी श्री धाम वृंदावन से पधारे संत प्रवर स्वामी श्रीरामप्रपन्नाचार्य महाराज करेंगे। कथा से पूर्व महिलाओं द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता व प्रतिष्ठ व्यापारी सुरेश राजस्थानी ने बताया कि आयोजन के दौरान सुबह शहर की पंचायती धर्मशाला से कथा स्थल तक एक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

 

251 श्रद्धालु महिलाओं ने कलश उठाया

इस कलश यात्रा में जहां 251 श्रद्धालु महिलाओं ने कलश उठाया, वहीं यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में पूर्व जिला परिषद प्रमुख एवं समाज सेवी सुरेन्द्र कौशिक रहे। कलश यात्रा पंचायती धर्मशाला सिनेमा रोड से होते हुए बाजाजी चौक, गांधी मार्केट, शंकर बाजार, सब्जी मण्डी, शहर के आजाद चौक से गुजरते हए कथा स्थल तक पहुंची। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से स्वामी जी लगातार यहां कथा की अमृतवर्षा करने आ रहे हैं।

 

 

Mahendragarh News/Huge Kalash Yatra taken out before Shrimad Bhagwat Katha
Mahendragarh News/Huge Kalash Yatra taken out before Shrimad Bhagwat Katha

सामाजिक बुराइयों को समाज से दूर करने के लिए करें पहल

कथा के माध्य से स्वामी ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए स्वयं से ही पहल करते हुए इसे समाज, प्रदेश व पूरे राष्ट्र से दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को गोसेवा के लिए भी प्रेरित किया। स्वामी श्री रामप्रपन्नाचार्य ने भागवत कथा का विशेष महत्व बताया । उन्होंने कहा कथा का श्रवरण करने से पित्रों को तृप्ति मिलती है, वहीं यह पुण्यदायी भी है। इस दौरान स्वामी भानूदेवाचार्य ने कीर्तन के माध्यम से गीता लाभ लेने की विधि बताई। इस अवसर परदलीप शर्मा, मनोज जेरपुरिया, प्रेम पाल वाले, रामनिवास सरपंच, धर्मवीर, रमेश परतापुरिया, अमित गोयल सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्घालुगण उपस्थित रहे।