Mahendragarh News : सतनाली में कांवड़ शिविर में विशाल भंडारा आज  

0
153
Huge feast today in Kanwar camp in Satnali
कस्बे में अंडरपास के पास लगे शिविर में मौजूद कांवड़िए।
(Mahendragarh News ) सतनाली। कस्बे में सतनाली-दादरी रोड़ पर अंडरपास के पास जारी कावड़ शिविर जारी है। शिविर में प्रतिदिन सैंकड़ों कांवड़िए भोले बाबा की जयघोषों के साथ इस  शिविर में पहुंच रहे हैं। जानकारी देते हुए शिव शक्ति सेवा संघ सतनाली सदस्यों ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन भोले बाबा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित किया जाता है और 1 अगस्त को शिविर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 20 सालों से श्रावण मास में भोले के भक्तों के ठहरने, खाने व नहाने की व्यवस्था की जा रही हैं जिसमें दूर-दराज से आने वाले कांवड़िए शिविर में ठहरते है।