Mahendragarh News : ईमानदार व्यक्ति समाज का गहना – दिनेश चंद्र वैद्य

0
166
Honest person is the jewel of the society - Dinesh Chandra Vaidya
जगत सिंह एवं प्रदीप को 'राष्ट्र रत्न अवार्ड' से सम्मानित करते मनोज गौतम, बलवान फौजी एवं गणमान्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सोशल वेलफेयर एजुकेशन एंड रुरल एडवांसमेंट स्वयंसेवी संस्था की तरफ से जगत सिंह व प्रदीप कुमार को सम्मानित किया गया। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा पुलिस में एसपीओ जगत सिंह वासी चितलांग एवं सिपाही प्रदीप कुमार को ब्राह्मण सभा के सचिव मनोज गौतम का रूपयों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय देने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

सवेरा स्वयंसेवी संस्था की तरफ से दोनों को ईमानदारी के क्षेत्र में ‘राष्ट्र रतन अवार्ड” प्रदान किया गया। ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने कहा कि जगत सिंह और प्रदीप कुमार ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। हरियाणा पुलिस के इन दोनों जवानों ने आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा का काम किया है। ईमानदारी मानव चरित्र का सबसे बड़ा गहना है।

समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि सवेरा स्वयं सेवी संस्था के साथ मिलकर हम पुलिस अधीक्षक को इन दोनों ईमानदार सिपाहियों को सम्मानित करने के लिए सिफारिश करेंगे। ऐसे ईमानदार व्यक्ति परिवार का समाज व देश प्रदेश में सिर गर्व से ऊंचा करते हैं।

मनोज गौतम ने बताया कि जगत सिंह और प्रदीप कुमार दोनों को सवेरा स्वयं सेवी संस्था एवं ब्राह्मण सभा की तरफ से अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद से विश्वनाथ मिश्रा, विजय भारद्वाज, सेवानिवृत्ति मुख्य अध्यापक राजेश दिल्लीवान एवं जयप्रकाश गौतम, प्रो. विनोद शर्मा, बीडीसी मेंबर कैलाश दत्त शास्त्री, ब्राह्मण सभा के कोषाध्यक्ष सज्जन शर्मा पूर्व हेडमास्टर, सेवानिवृत्ति सुपरिंटेंडेंट रमेश कुमार, ब्राह्मण सभा के उप प्रधान जितेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्य अध्यापक मामनचंद शर्मा, नरेश थानेदार, प्रदीप कौशिक, सुभाष तिवारी, नरेश नांगल माला एवं काफी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने इन दोनों ईमानदार सिपाहियों को सम्मानित किया।