(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर में रेलवे रोड़ स्थित श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री विष्णु सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के महापर्व होली का आनंद लिया।

समिति के प्रधान मनोहर लाल झुकिया, कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा, महासचिव प्रोफेसर सुधीर कुमार, संजय मित्तल, मंदिर प्रभारी शंकर लाल, रूपेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर एवं गुलाल लगाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं फूलों की होली खेलकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। महिलाओं ने पारंपरिक होली गीत गाकर और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में भक्तों के लिए भव्य प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसे श्री विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी को भोग लगाने के बाद सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

मंदिर प्रभारी शंकर लाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत होती है। मंदिर के संरक्षक संजय मित्तल ने भी होली पर्व के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की। श्री विष्णु सेवा समिति ने सभी क्षेत्रवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा, महासचिव प्रोफेसर सुधीर कुमार, संजय मित्तल, सुशील कुमार अग्रवाल, रूपेश कुमार, अमरजीत अरोड़ा, मुकेश मेहता, अमित मिश्रा, सुरेश निंभेड़िया, लालचंद निंभेड़िया, रामेश्वर शर्मा, भूषण अग्रवाल, अशोक निंभेड़िया, संजय माधोगढ़िया, नरेंद्र बैरावासिया, अनिल कुमार, आत्माराम, पवन कुमार, विकास, महेश शर्मा, कृष्ण कुमार, जगदीश अरोड़ा, अनन्या, पंकज, अंश, अजय सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स