(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट दीपक चौधरी का चयन रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) के लिए हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने दीपक चौधरी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कर्त्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में लेंगे हिस्सा
विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी, लेफ्टिनेंट डॉ. रमेश कुमार व प्रोफेसर पायल चंदेल ने दीपक की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए बताया कि दीपक चौधरी 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल यूनिट से जुड़े हुए हैं, और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी हैं। उन्होंने बताया कि दीपक का यह चयन उनकी मेहनत, अनुशासन एवं लगन का परिणाम है।
विश्वविद्यालय के डिप्टी एनसीसी अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आरडीसी कैंप भारत के प्रतिष्ठित एनसीसी कार्यक्रमों में से एक है। इसमें देशभर के कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड और अन्य गतिविधियों में प्रतिभागिता का अवसर मिलता है। दीपक की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी एनसीसी में शामिल होने और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी