Mahendragarh News : हकेवि कुलपति ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम की विवरणिका का विमोचन

0
98
HKV Vice Chancellor released the brochure of the training program
दक्षता निर्माण कार्यक्रम की विवरणिका का विमोचन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमा

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आगामी 23 दिसंबर, 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले क्षमता निर्माण कार्यक्रम की विवरणिका का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 12 दिवसीय यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के संकाय सदस्य प्रतिभागिता कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विवरणिका का विमोचन करते हुए कहा कि अवश्य ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सामाजिक विज्ञान के संकाय सदस्यों को मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध करने और कौशल विकास में मददगार साबित होगा। कोर्स निदेशक प्रो. पायल कंवर चंदेल ने बताया कि 12 दिवसीय कोर्स के लिए पंजीकरण 04 नवंबर 2024 से शुरू हो गया है। इच्छुक प्रतिभागी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।

इसी क्रम में कोर्स के सह-निदेशक डॉ. विष्णु नारायण कुचेरिया ने बताया कि मानविकी और सामाजिक विज्ञान के संकाय सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पंजीकृत संकाय सदस्यों में से 30 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए संकाय सदस्यों को प्रपोजल लेखन, अनुदान प्राप्त करने, शोध करने, शोध रिपोर्ट लेखन, जटिल विश्लेषण करने और गुणवत्तापूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशन के विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को विभिन्न शोध सॉफ्टवेयर का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विवरणिका के विमोचन के अवसर पर प्रो. सुनीता तंवर, डॉ. रवि प्रताप पांडे, डॉ. मोहित मेहरा, डॉ. राम गोपाल और डॉ. रवि कुमार भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा