Mahendragarh News : हकेवि कुलपति ने किया पुस्तकों का विमोचन

0
62
हकेवि कुलपति ने किया पुस्तकों का विमोचन
हकेवि कुलपति ने किया पुस्तकों का विमोचन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति ने विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के शिक्षकों की दो पुस्तकों का विमोचन किया। कुलपति ने ‘क्राइसेस टू ओपोरच्यूनिटीः नेविगेशन द करंट लैंडस्केप ऑफ फाइनेंस एंड इंटरप्रिंयोरशिप‘ तथा ‘इंडियन नॉलेज सिस्टम इन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट‘ का विमोचन करते हुए लेखकों व संपादको की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत ये पुस्तकें विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए लाभकारी होगी।

वाणिज्य विभाग की ओर से प्रस्तुत इन पुस्तकों के सृजन, लेखन व संपादन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, प्रो. सुनीता तंवर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना, डॉ. मोहित, और सुश्री प्रेरणा ने अहम भूमिका निभाई है। हिमालया पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित इन पुस्तकों में वित्तीय परिदृश्य, उद्यमशीलता की रणनीतियों, और भारतीय ज्ञान प्रणाली के वाणिज्य और प्रबंधन में समेकन के बारे में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान की गई हैं।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर