Mahendragarh News : हकेवि के विद्यार्थियों ने किया प्रिंटपैक इंडिया प्रदर्शनी का शैक्षणिक भ्रमण

0
78
हकेवि के विद्यार्थियों ने किया प्रिंटपैक इंडिया प्रदर्शनी का शैक्षणिक भ्रमण
हकेवि के विद्यार्थियों ने किया प्रिंटपैक इंडिया प्रदर्शनी का शैक्षणिक भ्रमण

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के बी.टेक. के विद्यार्थियों ने इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित 16वीं प्रिंटपैक इंडिया प्रदर्शनी का शैक्षिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रिंटिंग और पैकेजिंग के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराना था। विश्वविद्यालय के कुलपति ने तकनीकी शिक्षा में औद्योगिक दौरों के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन अकादमिक शिक्षा और उद्योग जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में सहयोगी साबित होते हैं।

प्रो. विकास गर्ग ने भी प्रिंटिंग व पैकेजिंग के क्षेत्र में रहे बदलावों से विद्यार्थियों को अवगत

विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एवं विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास गर्ग ने भी प्रिंटिंग व पैकेजिंग के क्षेत्र में रहे बदलावों से विद्यार्थियों को अवगत करवाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे दौरों से विद्यार्थियों को तकनीकी प्रगति और बाजार की मांगों की व्यापक समझ प्राप्त होती है।

भारतीय मुद्रण, पैकेजिंग और संबद्ध मशीनरी निर्माता संघ (आईपीएएमए) द्वारा आयोजित इस आयोजन में देश-विदेश के उद्योग विशेषज्ञ, इनोवेटर्स शामिल हुए। हकेवि के विद्यार्थियों के इस दौरे को विश्वविद्यालय के सहयोगी ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए) द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस अवसर पर ओपीए के अध्यक्ष प्रो. कमल मोहन चोपड़ा, आईपीएएमए के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के श्री कंवरदीप शर्मा ने इस दौरे को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. शम्मी मेहरा व संकाय सदस्यों डॉ. संदीप बूरा, श्री अनिल कुंडू, श्री तरुण सैनी, सुश्री सुमन कुमारी और श्री दीपक शर्मा के मार्गदर्शन में बी.टेक प्रिंटिंग और पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के द्वितीय और तृतीय वर्ष के 36 विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में हिस्सा लिया। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीकों, नवीन मशीनरी और आधुनिक पैकेजिंग समाधानों का अनुभव किया। जिससे उन्हें उद्योग की नवीनतम जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त