Mahendragarh News : हकेवि के विद्यार्थी दे रहे हैं योग का प्रशिक्षण

0
42
हकेवि के विद्यार्थी दे रहे हैं योग का प्रशिक्षण
हकेवि के विद्यार्थी दे रहे हैं योग का प्रशिक्षण

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ सत्र के विद्यार्थी योग के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत योग विभाग के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के आसपास और सुदूर क्षेत्रों के विद्यार्थियों में योग की समझ विकसित करने और स्वास्थ्य लाभ हेतु योग की बारीकियों का ज्ञान दे रहे हैं। विद्यार्थियों को इस माध्यम से स्वयं को और समाज को समुन्नत करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन प्रो. दिनेश गुप्ता के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय निरंतर शिक्षण और प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है। योग विभाग ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर भेजा है। योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. नवीन ने बताया कि विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ानें व स्वास्थ बनाए रखने में योग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। योग न केवल हमारी मानसिक और शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाता है बल्कि भावनात्मक प्रबंधन में बहुत कारगर सिद्ध होता है।

यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बड़ा डिस्काउंट, देखें सभी ऑफर्स