(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ और भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी), दिल्ली अब शिक्षण-प्रशिक्षण के मोर्चे पर मिलकर कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय ने इस साझेदारी के अंतर्गत आईआईपी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। राजधानी दिल्ली स्थित आईआईपी परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति व आईआईपी के निदेशक व आईआरएस अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति ने अजन्ता ग्लास लिमिटेड के सहयोग से स्थापित एडवांस्ड सस्टेनेबल पैकेजिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया।
समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य पैकेजिंग विज्ञान में अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस साझेदारी से अनुसंधान और शिक्षा के मोर्चे पर उल्लेखनीय बदलावों का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आईआईपी के निदेशक श्री आर.के. मिश्रा ने भी हकेवि के साथ हुई इस साझेदारी को शोध, अनुसंधान व नवाचार की दिशा में उल्लेखनीय बदलावों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर हकेवि में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. फूल सिंह और आईआईपी दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. तनवीर आलम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों के आगमन और पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई। डॉ. तनवीर आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में अजन्ता ग्लास लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री दीपांकर अग्रवाल ने अपने संबोधन में सतत पैकेजिंग समाधान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। प्रो. फूल सिंह ने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर का उद्देश्य हकेवि और आईआईपी के बीच अनुसंधान, ज्ञान-साझाकरण, और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी पैकेजिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों, शिक्षकों और पेशेवरों को शैक्षणिक और औद्योगिक मोर्चे पर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम