(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़; भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), भारत व हो ची मिन्ह सिटी में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 25 व 26 अगस्त, 2024 को आयोजित किए जा रहे भारत-वियतनाम उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन में प्रतिभागिता करेगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इसे गर्व का विषय बताते हुए शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की शृंखला में विश्वविद्यालय का आगे की ओर कदम बढ़ता हुआ कदम बताया।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के अधिष्ठाता प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम 25 व 26 अगस्त, 2024 तक वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में आयोजित होने वाले उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगी। विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व प्रो. दिनेश चहल व अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के सदस्य व भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. खेराज करेंगे। इस दौरे में वियतनाम के हो ची मिन्ह व हनोई शहर के विश्वविद्यालयों व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के मध्य भारत में अध्ययन (स्टडी इन इंडिया) कार्यक्रम, अध्यापक और विद्यार्थी हस्तांतरण, विजिटिंग प्रोफेसरशिप, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, पाठ्यक्रम विकास परामर्श, लर्निंग आउटकम आधारित पाठ्यक्रम रूपरेखा (एलओसीएफ), चॉइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) आदि के लिए पाठ्यक्रम विकास परामर्श, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीईटी) सहित विभिन्न विषयों पर सहयोग पर चर्चा होगी।