Mahendragarh News : रीजनल कोऑपरेशन एंड ग्लोबल पॉलिटिक्स‘ पुस्तक का हकेवि कुलपति ने किया विमोचन

0
144
रीजनल कोऑपरेशन एंड ग्लोबल पॉलिटिक्स‘ पुस्तक का हकेवि कुलपति ने किया विमोचन
रीजनल कोऑपरेशन एंड ग्लोबल पॉलिटिक्स‘ पुस्तक का हकेवि कुलपति ने किया विमोचन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह एवं जवाहर लाल नेहरु (जेएनयू) के आचार्य शांतेश कुमार सिंह की पुस्तक इमर्जिंग डायनामिक्स ऑफ इंडिया-अफगानिस्तान रिलेशन- रीजनल कोऑपरेशन एंड ग्लोबल पॉलिटिक्स‘ का विमोचन सोमवार को हकेवि कुलपति ने किया। पुस्तक का प्रकाशन सिंप्रग-पालग्रावे के द्वारा किया गया है।

‘शांति’ किसी भी समाज के विकास के लिए अपरिहार्य है

कुलपति ने पुस्तक की प्रासंगकिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की ‘शांति’ किसी भी समाज के विकास के लिए अपरिहार्य है और भारतीय दर्शन में शांति की यह संकल्पना किसी निश्चित भू-भाग के सन्दर्भ में सीमित नहीं है अपितु हम सनातन रूप से वैश्विक शांति के प्रणेता रहे है। यह पुस्तक भारत-अफगानिस्तान संबंधो को ना केवल वर्त्तमान संदर्भो में विश्लेषित करती है बल्कि यह दोनों राष्ट्रों के मध्य के एतिहासिक-सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधो पर भी प्रकाश डालती है। कुलपति ने लेखकों को पुस्तक प्रकाशन के लिए बधाई दी और लेखकों की मेहनत व समर्पण हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पुस्तक के संपादक प्रो. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधो को निरंतर ही एक पश्चिमी द्रिस्तिकों से विश्लेषित किया जाता रहा है। यह पुस्तक उससे इतर अफगानिस्तान से भारत के संबंध को एक भारतीय दृष्टिकोण एवं भारतीय परिपेक्ष्य में देखने का प्रयास है। अखंड भारत और वृहद् भारत की संकल्पना में अफगानिस्तान एक महत्वपूर्ण भूखंड के रूप में शामिल था और यही कारण है कि वहां बौद्ध हिंदू आदि धर्म का भी स्थापना समान रूप से देखने को मिलती है। यह पुस्तक भारत अफगानिस्तान संबंध को सांस्कृतिक सामाजिक एवं ऐतिहासिक संबंधों के साथ-साथ वर्तमान भू राजनीति में समझने का प्रयास है।

इस अवसर पर मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. पायल कवर चंदेल ने लेखकों को बधाई देते हुए कहा यह पुस्तक राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षाविद, नीति निर्माता एवं विशेष विशेष कर शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। साथ ही यह भारत एवं उसके पड़ोसी देशों के संबंध को समझने में महत्वपूर्ण कारगर होगी। इस अवसर पर संकाय के डॉ. राजेंद्र मीणा, प्रो. सुशीला सोरिया, प्रो. विश्वा चौधरी, डॉ. रेनू, डॉ. रवि प्रताप पांडे, डॉ. विष्णु, डॉ. प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  Refurbished Laptop पर बड़ी छूट