Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े की हुई शुरुआत

0
149
Hindi fortnight started in Haryana Central University
हकेवि में हिंदी पखवाड़े में पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं हस्ताक्षर अभियान के साथ हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो. सुषमा यादव विशिष्ट अतिथि रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित हस्ताक्षर अभियान में भी कुलपति व समकुलपति ने प्रतिभागिता कर विश्वविद्यालय के कार्मिकों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी अवश्य ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को हिंदी राजभाषा को जानने का अवसर प्रदान करेगी

विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित इस पुस्तक प्रदर्शनी में विभिन्न विषयो से संबंधित हिंदी की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि यह प्रदर्शनी अवश्य ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को हिंदी राजभाषा को जानने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने इस आयोजन के लिए राजभाषा अनुभाग, केंद्रीय पुस्तकालय एवं हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति व उनके सहयोगियों की सराहना की। हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. बीर पाल सिंह यादव ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों का शुभारंभ हो गया है और आगामी 30 सितंबर तक विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन के संचालक डॉ. संतोष सी.एच. ने कहा कि पुस्तकालय द्वारा निकट भविष्य में और अधिक हिंदी की पुस्तकों की खरीद की जाएगी। इस पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की की संपूर्ण टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. कमलेश कुमारी ने बताया कि इस हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँवों के स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे हिंदी के प्रति प्रेम भाव व हिंदी में काम करने को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति, केंद्रीय पुस्तकालय, राजभाषा अनुभाग व हिंदी विभाग व अन्य विभागों कार्यालयों से डॉ. कामराज सिंह सिंधु, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. रीना स्वामी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विनीता मलिक, श्री शैलेंद्र कुमार, श्री नरेश कुमार, श्री अजीत, डॉ. मनीष कुमार, हिंदी विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी गायत्री, योगेश, जागृति व अन्य विभागों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

विभिन्न विभागों में भी हुए आयोजन

विश्वविद्यालय में विभागीय स्तर पर भी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में यथा निबंध लेखन, सुलेख, कविता पाठ, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के साथ सांत्वना पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रो. बीर पाल सिंह यादव व प्रो. आनंद शर्मा ने देश को जोड़ने में हिंदी की भूमिका से अवगत कराया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिंदी टाइपिंग में हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता में सिया प्रथम, शमीम दूसरे व स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन लेखन में स्नेहा प्रथम, सिया दूसरे व रोशनी तीसरे स्थान पर रही। कविता पाठ में सिया प्रथम, अंजलि दूसरे व प्रीति तीसरे स्थान पर रही।

निबंध लेखन में अंजलि प्रथम, प्रीति दूसरे व कनुप्रिया तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में अर्चना व शालिनी की टीम प्रथम रही। भाषण में शालिनी प्रथम, सिया दूसरे व संतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। श्रुत लेखन में सिया प्रथम, हरीश दूसरे व प्रियंका तीसरे स्थान पर रही।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि में स्मार्ट इंडिया हेकाथन के लिए इंटरनल हेकाथन आयोजित