Mahendragarh News : आरपीएस विद्यालय में ‘हिंदी दिवस’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

0
184
'Hindi Day' was celebrated with great pomp in RPS school.
कार्यक्रम मे श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते आरपीएस विद्यालय परिवार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ में ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में वरिष्ट विंग के सौजन्य से ‘हिंदी दिवस’ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आरपीएस संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, संस्था के सीईओ इंजि. मनिष राव, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, सीनियर विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, डीन एलएन गौड सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व हिंदी भाषा के वरिष्ठ कवियों व लेखकों की रचनाओं की प्रस्तुति से हुआ।

विंग हैड देवेन्द्र पुनिया ने हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा हिंदी भाषा हमारा गौरव व हमारा स्वाभिमान है। इस विषय पर कार्यक्रम में हिंदी की दशा व दिशा पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिंदी विषय पर अपने विचार, हिन्दी काव्य पाठ व हिन्दी भाषण प्रस्तुत किये। जिसमें हिन्दी प्राध्यापक हरिप्रकाश जोशी व छात्रा तान्या कुमारी व आंचल के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए हिंदी भाषा का गौरव बढ़ाया।

आरपीएस संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा व राजभाषा है। हमें हिंदी भाषा की दिशा व दशा को बेहतरीन बनाने के लिए शुद्ध हिंदी भाषा का प्रयोग करते हुए नई पीढ़ी को हिंदी साहित्य से जोड़ते हुए हिंदी साहित्य रचना करनी चाहिए। उन्होंने भारतेंदु हरिश्चन्द्र, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, मुंशी प्रेमचंद, हरिवंशराय बच्चन, महादेवी वर्मा, माखनलाल चतुर्वेदी, सुमित्रा नंदन पंत, मन्नु भंडारी, सुभद्रा कुमारी चौहान आदि अनेक साहित्कारों की रचनाओं से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने के लिए उत्साहित किया।

विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. किशोर तिवारी ने हिंदी दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा हमारे हृदय की अभिव्यक्ति का उचित व सर्वोत्तम माध्यम हिंदी भाषा है जिसमें सहज रूप से अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया जा सकता है। हमारी आजादी के आंदोलनों हिंदी साहित्य के साहित्यकारों का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पूरे विद्यालय को अगला सप्ताह हिंदी सप्ताह बनाने के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं दी।