(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । हरियाणा के पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स्वर्गीय राव दिलीप सिंह जी की 23वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे राजेंद्र राव राजू ने उनकी महेंद्रगढ़ स्थित समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर परिवार के सभी लोगों ने घर पर हवन करवाया।

गौरतलब है कि स्वर्गीय राव दिलीप सिंह जी अपने जीवन काल में हरियाणा सरकार मे चार बार मंत्री एवं विधायक रहे। उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा ईमानदारी के साथ कार्य किया, इसलिए लोग उनको आज भी याद करते रहते हैं।
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन रामकुमार यादव, मुकेश सरपंच मेघनवास, दिनेश मंडोला, ठेकेदार शकुंत बाऊजी कुराहवटा, जोगेंद्र पटवारी रिवासा, महेंद्र पंसारी, बाली मेघनवास, कृष्णा चेयरमैन एवं राजेश गुप्ता सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद थे।