(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपमंडल के गांव भांडोर नीची के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक पं. बंशीधर शर्मा को आज उनकी रस्म पगड़ी पर क्षेत्र के लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गांव जाटवास, जोनावास, बेरी, भांडोर ऊंची, भांडोर नीची की पंचायत ने रस्म पगड़ी के अवसर पर सम्मान पूर्वक उनके ज्येष्ठ पुत्र भगवतदयाल शर्मा को पगड़ी पहनाई एवं पं. बंशीधर शर्मा के चित्र पर शर्धा सुमन अर्पित किए ।
पं. बंशीधर शर्मा सामाजिक कार्यों में रूची रखने वाले व्यक्तित्व के धनी थे
पं. बंशीधर शर्मा एक प्रसिद्ध समाजसेवी, कर्तव्यनिस्ट, मेहंनती एवं पूर्व सैनिक थे और धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में रूची रखने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। आज उनकी रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । जिनमें मुख्य रूप से उनके ज्येष्ठ पुत्र राम भगवतदयाल शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मास्टर चुन्नीलाल, गजानंद, रोहतास भगवान राम, किशोरी, दीनाराम, अशोक, मूलचंद, होशिया, पत्रकार सुरेश पंचोली, सत्यनारण तिवारी, महावीर तिवारी, रविकांत, कृष्णा, जयवीर, नीरज, अर्जुन, हर्ष पंचोली सहित सैंकड़ों लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम