(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन में आज रेड क्रॉस समिति की ओर से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रेडक्रॉस कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती

विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है बल्कि रक्तदान से कई फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्तचाप कम होता है और हृदय रोगों का खतरा कम होता है। रक्तदान करने से शरीर से अतिरिक्त आयरन निकल जाता है जिससे वजन कम होता है।

इस मौके पर रेडक्रॉस समिति से डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि रेडक्रास समिति की ओर जिले में समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान कैम्पों का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सहयोग से यह 5वां रक्तदान कैंप है।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनितिक भागीदारी मंच के सदस्य कुणाल सोनी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल सोनी, जिला महिला अध्यक्ष रवीना सोनी, बोबी सोनी, दौलतराम सोनी व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं एचडीएफसी बैंक से बैंक मैनेजर नितिन कुमार, डब्ल्यूबीओ मैनेजर कृष्ण सोनी, दिनेश सोनी, मनोज, सुशील, नीरज महता, प्रमोद व नवीन मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित