(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भूगोल विभाग के शोधार्थी रवि दास को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘विजिगीषु 2024: बार्डर मैनैजमेंट इन कंटेंपरेरी वर्ल्ड पालिटिक्सः सिक्योरिटी एंड बियोंड‘ के सत्र और सभी संयुक्त सत्रों का सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त हुआ है। चार दिवसीय यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश, नोएडा में आयोजित किया गया।
रवि दास ने अपने शोध प्रबंध ‘बॉर्डर मैनेजमेंट थ्रू इन्फ्रास्ट्रक्चरः ए केस स्टडी ऑफ दौलत बेग ओल्डी रीज़न‘ पर प्रस्तुति दी। उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। उनका यह शोध हकेवि के भूगोल विभाग के प्रो. एम.एल. मीणा के सहयोग व मार्गदर्श में तैयार किया गया। यह शोध भूगोल और नीति निर्माण को जोड़ते हुए भारत की सीमाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की चुनौतियों और समाधान प्रस्तुत करता है। वर्तमान में रवि दास इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के भू-राजनीतिक मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं। उनका शोध भारत-प्रशांत क्षेत्र में भूगोल, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के आपसी संबंधों और उनके रणनीतिक प्रभावों को समझने पर केंद्रित है।
एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय संबंध, रक्षा अध्ययन और रणनीतिक प्रबंधन जैसे विषयों पर विश्वभर के विद्वान, नीति निर्माता और पेशेवर एकत्रित हुए। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार न केवल रवि दास की उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धि का प्रमाण है, बल्कि शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्राथमिकता को भी प्रदर्शित करता है। प्रो. एम.एल. मीणा ने रवि दास को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…