Mahendragarh News : यदुवंशी डिग्री कॉलेज में नव सत्र पर हुआ हवन-यज्ञ का आयोजन

0
101
Mahendragarh News : यदुवंशी डिग्री कॉलेज में नव सत्र पर हुआ हवन-यज्ञ का आयोजन
नव सत्र पर हवन-यज्ञ करते वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव व स्टाफ सदस्य।

Mahendragarh News | नीरज कौशिक | महेंद्रगढ़ | यदुवंशी डिग्री कॉलेज, महेंद्रगढ़ में गुरूवार प्रात 9:00 बजे नव सत्र के शुभारंभ पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यजमान के पद पर वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव एवं चेयरपर्सन संगीता यादव आसीन रहे तथा आचार्य की भूमिका कुलदीप शास्त्री ने निभाई।

हवन-यज्ञ के शुभारंभ पर सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को तिलक लगाकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर सभी के शुभ भविष्य की कामना की। इस दौरान मां शारदे का मंत्र उच्चारण कर उनकी पूजा अर्चना की गई ।ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे सभी विद्यार्थी उत्तम शिक्षा नीति के साथ अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे । हवन यज्ञ का शुभ प्रभाव न केवल व्यक्ति बल्कि वायुमंडल को भी लाभान्वित करता है।

फाउंडर डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि हवन में लोक कल्याण की भावना निहित होती है। यह वातावरण की शुद्ध कर प्राणी जगत को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव एवं चेयरपर्सन संगीता यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हवन हमें स्वार्थ भावना से दूर करके परमार्थ की ओर प्रेरित करता है। यही कारण है कि हमने ऋषि- मुनियों को आदर्श माना और भारत जग सिरमौर बना।

इस अवसर पर विभिन्न प्राध्यापकों ने भी अपने विचार रखें। संस्था के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी के शुभ भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि छात्रों को संस्कार लेने, संस्कृति की सुरक्षा करन, कार्य को स्वयं करने की भावना जगाने, इच्छाओं पर काबू रखना, जो गलत है उसे जानते हुए उस ओर जाने की विवशता से बचने, पाठ्यक्रम पर ध्यान देने, स्वास्थ्य की रक्षा करने एवं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर अपने कॉलेज एवं अभिभावकों का नाम रोशन करने का सद् संकल्प लेना चाहिए ।

हवन पूर्ण आहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ I  इस अवसर पर यदुवंशी कॉलेज के प्राचार्य बबरुभान यादव, डॉक्टर प्रदीप यादव एवं सभी विभागाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नायब तहसीलदार ने ‘समाधान शिविर’ में सुनीं लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेंवि में कोसंबी विज्ञान महोत्सव का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मात्र कुछ देर की बरसात ने खोली अम्बाला को बाढ़ मुक्त करने की पोल – चित्रा सरवारा