Mahendragarh News : हरियाणा विश्वविद्यालय ने डी.पी.एस. की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
63
हरियाणा विश्वविद्यालय ने डी.पी.एस. की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
हरियाणा विश्वविद्यालय ने डी.पी.एस. की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ के बच्चों ने अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली का छात्र शुभ वर्मा एवं चौथी का छात्र पार्थ वर्मा ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सातवीं की छात्रा रिद्धि यादव ने स्पीच कॉम्पिटीशन में प्रथम

कक्षा सातवीं की छात्रा रिद्धि यादव ने स्पीच कॉम्पिटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी के बच्चे हर्ष, विहान, पलक एवं दीक्षा ने फायर वर्किंग मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा नौवीं के स्टूडेंट्स आरुष गोयल, हिमांशी, अनामिका एवं तुषार ने इनोवेशन ऑफ विकसित भारत पर एप बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किए। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में को-ऑर्डिनेटर रश्मि त्यागी एवं निखिल आनंद के साथ साइंस टीचर माधवी, सौरभ, कम्प्यूटर टीचर राधा एवं दीपक ने बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर