Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में

0
109
हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में
हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। अलवर राजस्थान में होने वाले विश्व के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल में हरियाणा पुलिस की नशे के विरुद्ध अदभुत प्रस्तुति लाइट एंड साउंड शो का मंचन 21 दिसंबर को किया जाएगा। नारकोटिक डिपार्टमेंट हरियाणा पुलिस की आकर्षक व राष्ट्र प्रसिद्ध राम गुरुकुल गमन का निर्देशन याहा हरियाणा के निर्देशक अनिल कौशिक द्वारा किया गया है।

विश्व के सबसे लंबे थिएटर फेस्टिवल में नशे के विरुद्ध आवाज उठाएगी हरियाणा पुलिस

इस नाटक में रामलीला परिषद् महेंद्रगढ़ के कलाकारों के साथ-साथ अनेक राष्ट्रीय स्तर के प्रोफेशनल कलाकार भाग लेंगे। महावार ऑडिटोरियम अलवर में 18 दिसंबर से विश्व के सबसे लंबे चलने वाले 100 दिन के थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस की यह प्रस्तुति हरियाणा पुलिस के डीजी ओपी सिंह की परिकल्पना पर आधारित है। जिसे राष्ट्र स्तर पर प्रशंसा प्राप्त हो रही है।

यह भी पढ़ें: Best Gaming Laptops पर 31% की छूट 

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें